Fleet Finance क्या है?

आपको Fleet Finance के बारे में नहीं पता हो सकता है क्योंकि ज्यादातर समय हम हमेशा एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन, वेहिकल लोन आदि के बारे में सुनते हैं।

यहां हम इस बारे में चर्चा करेंगे कि Fleet Finance क्या है, फ्लीट फाइनेंस का उद्देश्य क्या है और इसकी क्या आवश्यकता है, कौन – कौन इस प्रकार की योजनाओं के लिए पात्र हैं।SBI MSME/SME Loan offer कर रहा है।

नयी vehicle खरीदने के लिए हम इस offer के जरिये कौन – कौन सी vehicle ले सकते है इसको भी हमें समझना होगा क्युकी यह ऑफर two wheeler vehicle के लिए नहीं है यह उन light से heavy वाहन के लिए है जो transport के लिए काम आता है।
Fleet Finance loan scheme से सम्बंधित सारी जानकारी निचे दी गयी है कृपया ध्यान से पढ़े:-

Fleet Finance के क्या उद्देश्य है?

Fleet Finance का यह उद्देश्य है की इसके जरिये हम new vehicle खरीद सकते है जो transport के लिए use किया जाता है।इस offer के जरिये हम Passenger Vehicle और Heavy Commercial Vehicles ले सकते है जैसे truck ,tanker ,buses ,luxury buses ,passenger vehicle जो passenger को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के काम आता है चाहे वो light वाहन हो या heavy वाहन आदि।

Fleet Finance की क्या विशेषताएँ है?

– Fleet Finance मौजूदा वाहन चालक को target कर रहा है जो goods मतलब सामन और passenger transport करते है।
– Fleet Finance का मौजूदा target व्यक्ति/फर्म/कंपनी/सोसायटी/संस्थान/संघ है जो इस loan का लाभ उठा सकते है।

Fleet Finance Loan की क्या मात्रा है?

– Fleet Finance loan की न्यूनतम मात्रा रु. 50 लाख है।- Fleet Finance loan की अधिकतमः रु. 10 करोड़ है जो bank द्वारा decide किया जाता है।

Fleet Finance की क्या मार्जिन है?

-चेचिस के लिएः 5% (35-60% स्कोर से कम) और 0%( 60% स्कोर से अधिक)-बॉडी के लिएः 45% (35-60% स्कोर से कम) और 40% ( 60% स्कोर से अधिक)-पूरी तरह से तैयार मॉडल के लिएः 10% (35-60% स्कोर से कम) और 5% ( 60% स्कोर से अधिक)-अन्य खर्चः न्यूनतम 50%

Cibil Score क्या होता है जानने के लिए लिंक पर click करे -> https://upnrm.in/cibil-score-kya-hai/

Fleet Finance की Repayment Period कितनी है?

– 66 महीनो तक हम repayment कर सकते है।

-Upfront Fee :  जितनी भी limit है उसका 1% लगेगा।

EMI के basis पे हम repayment कर सकते है।नकदी के आधार पर अनुकूल चुकौती अवधि संभव है।

Fleet Finance क्या होता है? सम्बंधित सारी जानकारी प्रदान करने की कोशिश की गयी है जैसे Fleet Finance के क्या उद्देश्य है,Fleet Finance की क्या विशेषताएँ है,Fleet Finance Loan की क्या मात्रा है,Fleet Finance की क्या मार्जिन है,Fleet Finance की Repayment Period कितनी है आदि।सबसे ज्यादा जरूरी जानकारी Fleet Finance के बारे में यहाँ उपलब्ध है जो अक्सर लोगो द्वारा पूछा गया है।