इस पोस्ट में Uttar Bihar Gramin Bank में Account कैसे खुलवाते है इसकी जानकारी दी गयी है। इसमें यह जानकारी दी गयी है की Uttar Bihar Gramin Bank में account opening offline कैसे होगा क्युकी offline अगर हम account खुलवाना चाहते है तो उसके लिए हमें Gramin Bank की branch में जाना होगा।

Uttar Bihar Gramin Bank की branch में हमें सबसे पहले जाना होगा और वहा हमें एक Account opening फॉर्म लेना होगा जिसका कोई भी charge नहीं है, वह बिलकुल free है।

Account opening फॉर्म में हमारा एक passport size photo लगेगा और हमारे बारे में personal details जो माँगा गया है उसे भरना होगा।

ध्यान रहे की सभी details को भरना जरूरी नहीं है हमें सिर्फ अपना name ,address, phone number , pan card number , religion , occupation details को account opening form में भरना होगा और हमें 2 गवाह के बारे में भी डिटेल्स देना होगा जैसे हमारे पडोसी या कोई परिचित लोग गवाह का नाम और phone number देना होगा अगर आप नहीं देना चाहते तो गवाह की जगह खली छोड़ सकते है।

Gramin Bank Account opening फॉर्म में हमें ये भी पूछा जायेगा की – कृपया पासबुक जारी करे- जिसका यह मतलब है की आप पासबुक कहा से लेना चाहते है।

इसके लिए दो option दिया जाएगा:

  • पहला – खाते की विवरणी और दूसरा- मेरे आवास / कार्यालय / ईमेल किसी पते पर भेजे अगर हम पहला ऑप्शन टिक करेंगे तो passbook हमें bank branch में ही मिलेगा
  • दूसरा – ऑप्शन टिक करेंगे तो पासबुक को हमारे address पर भेज दिया जायेगा।

Account opening form में nominee details भी हम भर सकते है जिसको भी हम अपने मृत्यु के बाद उस account में जो भी बचा रुपया होगा उनको मिलेगा।

सबसे जरूरी ध्यान देने वाली यह बात है की हमें अपने aadhar card और pan card की photocopy account opening form के साथ बैंक में जमा करना होगा और जमा करते समय हमें अपना original aadhar और pan card को बैंक में दिखाना होगा verification के लिए।

ऊपर दिए गए सभी details को भरने के बाद Uttar Bihar Gramin Bank में हमारा account open हो जाएगी और हमें passbook और ATM card भी मिल जायेगा।

Uttar Bihar Gramin Bank में account कैसे खोलते है उसके बारे में अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो निचे comment करके जरूर पूछे।