OFSS(Online Facilitation System for Students) Common Application Form (CAF) से जुडी सारी महत्वपूर्ण जानकारी निचे दी गयी है।

OFSS Bihar क्या है?

Bihar School Examination Board (BSEB) ने एक online system develop किया है जिसका नाम है Online Facilitation System for Students (OFSS) जो छात्रों को विभिन्न कॉलेजों / स्कूलों (अल्पसंख्यक संस्थानों को छोड़कर) जैसे Arts/Science/Commerce/Agriculture जैसे intermediate courses में प्रवेश लेने में सक्षम बनाएगी।बिहार राज्य के सभी 38 जिलों में Bihar School Examination Board (BSEB) से संबद्ध और मान्यता प्राप्त हैं। क्या है?

OFSS Bihar के लिए ऑनलाइन आवेदन के पात्र(who can apply)?

OFSS Bihar के लिए ऑनलाइन आवेदन के पात्र कौन-कौन है ये सवाल काफी सारे students के मन में होता है तो मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा जो भी students ने पास कर लिया है और ये भी जानना जरूरी है की students को Bihar School Examination Board (BSEB), Central Board for Secondary Education (CBSE), Indian Certificate of Secondary Education (ICSE) or any other national / state board से होना जरूरी है ofss के जरिये आवेदन के लिए।

OFSS Bihar Online apply(आवेदन) कैसे करे?

OFSS Bihar Online form process:– Student Common Application Form (CAF) के जरिये online application form भर सकते है जो इस वेबसाइट में के जरिये करना होगा https://ofssbihar.in/ इस वेबसाइट को हम किसी भी स्थान से भरा जा सकता है जहाँ इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है। यह system पुरे admission process को easy करदेती है जिससे चयन और संबंधित प्रश्नों के बारे में आवेदकों / अभिभावकों की चिंता कम हो जाती है।

OFSS Bihar Common Application Form (CAF) fee payment कितनी है?

Online Admission के लिए Common Application Form (CAF) fees ज्यादा नहीं केवल Rs 350 /- है। Payment कैसे करना है इसकी जानकारी Common Application Form (CAF) में दिया गया है।

OFSS (Online Facilitation System for Students) Online and offline payment option:-

Debit Card के माध्यम से Online Payment.
Credit Card के माध्यम से Online Payment.
Online Banking के माध्यम से Online Payment.
Offline Payment Through Bank Challan (बैंक चालान के माध्यम से ऑफलाइन पेमेंट)

( बैंक अथवा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी शाखा में जा कर जमा करना होगा)
-आवेदन फॉर्म भरने हेतु मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी होना आवश्यक है ताकि आपके एडमिशन से सम्बंधित सारी सूचनाएं मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी पर भेजी जायेंगी।
-मोबाइल नंबर को OTP के माध्यम से सत्यापित किया जायेगा अत: फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की यह मोबाइल नंबर सही हो और सेवा में हो।
-आवेदन हेतु आप अपना पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ स्कैन कर के कंप्यूटर में रखें।
-अपने फॉर्म को भरने के बाद Preview पेज में देख लें | सभी सूचनाएं भरने के बाद यह सुनिश्चित कर लें की भरी हुई सारी सूचनाएं सही है | सुनिश्चित करने के बाद ही फॉर्म Confirm करें |
-यह ध्यान रखें की बिना भुगतान किये हुए फॉर्म स्वीकृत नहीं किया जायेगा| अत : यह आवश्यक है की आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन अपना भुगतान अवश्य कर लें।

इस पोस्ट में OFSS Bihar क्या है,OFSS Bihar के लिए ऑनलाइन आवेदन के पात्र(who can apply),OFSS Bihar Online apply(आवेदन) कैसे करे,OFSS Bihar Common Application Form (CAF) fee payment कितनी है,OFSS (Online Facilitation System for Students) Online and offline payment ऑप्शन और CAF के बारे में जानकारी दी गयी है जो Bihar School Examination Board (BSEB) के छात्रों के लिए काफी फायदेमंद है जो inter और graduation के लिए admission लेना चाहते है।

Ofss Bihar Inter cutoff Patna 2021 Link