लोगों को आर्थिक सहायता के लिए केंद्र सरकार की तरफ से एक बहुत ही बढ़िया स्कीम जारी किया गया है जिसमे आपको 50हज़ार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक Loan आसानी से मिल जाएगी।

50 हज़ार से 10 लाख Loan

अगर आप कोई रोजगार या बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे है तो केंद्र सरकार की तरफ से बहुत ही अच्छा आर्थिक सहायता किया जा रहा है जिसमे आपको 50हज़ार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक Loan आसानी से मिल जाएगी और इसके लिए हमें कुछ ज्यादा करने की जरूरत नहीं है आईये जानते है इस Loan के लिए क्या करना होगा

मुद्रा लोन पर ब्याज दरें (Mudra Loan Interest rate)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का कोई ब्याज दर फिक्स नहीं है बैंक अपने हिसाब से मुद्रा लोन ब्याज दर चयन करती है और बैंक मुद्रा loan के लिए अलग ब्याज दर वसूल सकती है वैसे आपको यह भी बता दे की आम तोर पर बैंक न्यूनतम 12 फीसदी रखती है

हमें तीन तरह के Loan मिलते है जिसके बारे में निचे बताया गया है ध्यान से पढ़े:-

आपने कई तरह के loan के बारे में सुना होगा लेकिन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आपको लोन तीन चरणों में मिलेगा जिसमे पहला शिशु loan है और दूसरा किशोर loan है और तीसरा तरुण loan है जिसके बारे में आगे दी गयी है

  1. शिशु लोन – इस योजना के तहत आपको बस 50,000 रुपये तक का लोन मिल जाएगा और अगर ज्यादा चाहिए तो किशोर लोन और तरुण लोन लेना होगा।
  2. किशोर लोन – इस योजना में लोन की राशि 50,000 रुपए से 5 लाख रुपये तय की गई है और 5 लाख से ज्यादा नहीं मिलेगा।
  3. तरुण लोन – तरुण लोन योजना में 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है इसका मतलब 5 लाख से कम और 10 लाख से ज्यादा नहीं मिलेगा।

50 हज़ार से 10 लाख Loan किन लोगों को मिलेगा?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की स्कीम को खासतौर पर छोटे कारोबारियों के लिए शुरू की गई है जिससे उनको अपने रोजगार को बढ़ावा मिल सके कारोबारियों में बहुत लोग आते है जैसे – दुकानदार, फल/सब्जी विक्रेता, लघु उद्योग, खाद्य-सेवा इकाइयां, मरम्मत की दुकानें, मशीन परिचालन, फूड प्रोसेसिंग यूनिट शुरू करने के लिए इस योजना के तहत लोन लिया जा सकता है और हमें बिना कोई परेशानी और रुकावट के आसानी से loan मिल जाता है

50 हज़ार से 10 लाख Loan कहा से मिलेगा?

Loan अगर लेने की कोई भी इंसान सोचता है तो उसके मन में यह सवाल जरूर आता है की लोन कहा से मिलेगा क्युकी सरकार की जो भी योजना होती है वह कई बार बस कुछ ही बैंक में उपलब्ध होती है लेकिन बता दें की यह लोन आप सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, विदेशी बैंक, ग्रामीण बैंक और सहकारी बैंक कहीं से भी ले सकते हैं. आरबीआई ने 27 सरकारी बैंक, 17 प्राइवेट बैंक, 31 ग्रामीण बैंक, 4 सहकारी बैंक, 36 माइक्रो फाइनेंस संस्थान और 25 गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) को मुद्रा लोन बांटने के लिए अधिकृत किया गया है और हम अपने हिसाब से बैंक चयन कर सकते है जहा से हमें लोन लेना हो।

50 हज़ार से 10 लाख Loan कैसे मिलेगा?

सबसे आखरी और जरूरी बात 50 हज़ार से 10 लाख Loan कैसे मिलेगा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत और हमें क्या करना होगा तो बता दे की सबसे पहले आप लोन लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://www.mudra.org.in/ पर विजिट कर सकते हैं. यहां से फॉर्म डाउनलोड करके आपको सभी डिटेल्स फिल करनी होंगी और जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे. बैंक का ब्रांच मैनेजर आपसे कामकाज से बारे में जानकारी लेता है. उस आधार पर आपको PMMY लोन मंजूर करता है और बैंक द्वारा सभी डाक्यूमेंट्स मतलब कागज़ी कारवाही करने के बाद और पूरी तरह से वेरिफिकेशन करने के बाद बैंक आपको लोन प्रदान करदेगा।

इस post में लोन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत जो लोन की सुविधा दी जा रही है उसके बारे में बताया गया है जैसे 50000 से 1000000 तक लोन कैसे मिलेगा,मुद्रा लोन पर ब्याज दरें (Mudra Loan Interest rate),हमें तीन तरह के Loan मिलते है जिसके बारे में निचे बताया गया है,50 हज़ार से 10 लाख Loan किन लोगों को मिलेगा,50 हज़ार से 10 लाख Loan कहा से मिलेगा,50 हज़ार से 10 लाख Loan कैसे मिलेगा