Gramin Bank को ग्रामीण इलाको में खास कर ग्रामीण लोगो के लिए स्थापित किया गया है, आईये समझते है की Gramin Bank में Account खुलवाने के क्या फायदे है? और हमें ग्रामीण बैंक में Account क्यों खुलवाना चाहिए अगर हम ग्रामीण छेत्रो में रहते हो तो।

ग्रामीण इलाको में किसान की संख्या ज्यादा होती है और गरीब लोग बैंक में खता खुलवाने से डरते है। इसको ध्यान में रखते हुए Government of India ने REGIONAL RURAL BANK ACT द्वारा ग्रामीण छेत्रो के लिए ग्रामीण बैंक की स्थापना की, ताकि ग्रामीण लोगो को commercial bank की सारी सुविधाएं मिल सके और कही दूर जाने की जरूरत न पड़े।

ग्रामीण बैंक को मुनाफा कमाने के लिए नहीं खोला गया है, ग्रामीण लोगो को बैंक की सारी सुविधा और बैंकिंग की आदत डालने के लिए खोला गया है।

Gramin bank को इस दृष्टि से बना गया है की यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को विकसित कर सके, कृषि व्यापार वाणिज्य उद्योग का विकास कर सके, ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य उत्पादक गतिविधियां ऋण और अन्य सुविधाएं दिलवा (विशेष रूप से छोटे और सीमांत किसानों खेतिहर मजदूर कारीगर के लिए) सके, इत्यादि।

Gramin Bank में Account खुलवाने के निम्लिखित फायदे है:

  • खाता खुलवाने के लिए ग्रामीण लोगो को दूर नहीं जाना पड़ता है।
  • खाता खुलवाने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता।
  • ग्रामीण बैंक खाता में अगर जीरो रुपया हो तो कोई चार्ज या फाइन नहीं अर्थात मिनिमम अकाउंट बैलेंस की कोई समस्या नहीं होती।
  • Gramin Bank सरकार द्वारा कोई भी योजना का लाभ ग्रामीण लोगो को ग्रामीण बैंक के माध्यम से ही मिलता है।
  • ग्रामीण बैंक लोन बहुत ही आसानी से और कम ब्याज पे मिलते है।
  • खाता में जमा पैसो के बदले हमें ब्याज भी मिलते है।
  • Gramin Bank लोगो को बिना किसी मुसीबत के अच्छी से अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाती है।

आशा करता हूँ की आप लोगो को Gramin Bank में Account के क्या फायदे है समझ आ गया होगा और अगर आपके मन में Gramin bank account के बारे में कोई भी सवाल हो तो निचे comment करके जरूर पूछे और इस पोस्ट को social media में जरूर शेयर करे। Bank की नयी जानकारी और सुविधा के लिए इस website को लगातार follow करें।