अगर आपको कहा जाए कि आप हर महीने 15 हजार रुपये निवेश (Investment) कर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा कर सकते हैं. कुछ लोग इसे बस एक उदाहरण के तौर पर मानते उनको विश्वास नहीं होता क्युकी उनको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती और अगर आप सही से अपना पैसा Invest करेंगे तो आप भी crorepati बन सकते है।

होंगे 10 करोड़ के मालिक 15x15x15 rule

आप इस आसान तरीके से crorepati बन सकते है बस आपको नियमित रूप से हर महीने एक छोटी रकम को निवेश करना है ताकि वो आने वाले समय में आपको ज्यादा फ़ायदा दे बढ़के अगर आप कोई भी बड़ा काम करना चाहते है चाहे वो घर खरीदना हो या कोई रिटायरमेंट का प्लान या बच्चो की शादी के लिए बड़ी रकम की जरूरत हो।

Crorepati बनने के लिए सभी बड़े बड़े सलाहकार का यही कहना है की पैसो को जिसने भी सही तरीके से नियमित तोर पर Mutual Fund में निवेश किया है वे आज crorepati है। म्यूचुअल फंड में निवेश करना बेहद आसान है इसमें कोई भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता किसी भी उम्र के लोग म्‍यूचुअल फंड में SIP कर सकते हैं. इसके पीछे कम्पाउंडिंग (Compounding) की ताकत काम करेगी बस हमें निवेश लम्बे समय तक नियमित तोर से करना होगा और सफलता जरूर मिलेगी।
हमें क्या 15x15x15 rule follow करना होगा निचे ध्यान से पढ़े

15x15x15 Rule Mutual Funds

आप कैसे 15 साल में crorepati बन सकते है इसको अच्छे से समझना होगा। Crorepati बनने के लिए आपको 15 साल तक हर महीने 15 हज़ार रूपये mutual fund में SIP करना होगा इस निवेश पर आपको काम से काम 15% का ब्याज मिलेगा जोड़कर देखा जाए तो आपको 15 सालो के बाद एक crore से भी ज्यादा रुपया मिलेगा 15 साल तक अपने जो निवेश किया हर महीने वह total 27lakh रुपया होगा और आपको 73lakh का फ़ायदा मिलेगा।अगर आप 15x15x15 रूल को 20 की उम्र से apply करेंगे तो आप 35 की उम्र में crorepati बन जायेंगे और अगर 25 की उम्र से करेंगे तो 40 की उम्र में crorepati बन जाएंगे।

10 crore जमा करने का तरीका

अगर 15x15x30 को हम समझ ले तो हम आसानी से 10 crore जमा कर सकते है और 30 साल में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटा सकते हैं. आपको बस निवेश ज्यादा दिन तक करना होगा क्युकी ज्यादा रुपया के लिए समय बढ़ जाता है हर महीने निवेश की राशि (15 हजार रुपये) और उसपर ब्याज 15% ही रहेगा. 15x15x30 फॉर्मूले के तहत आपको 15 हजार रुपये हर महीने 30 साल तक mutual fund में SIP करना होगा जिसपर 15% तक काम से काम मिलेगा experts की सलाह के मुताबिक और आप अगर इस 15x15x30 rule के हिसाब से चलेंगे तो 10 करोड़ से ज्यादा का रकम आपको मिलेगा।
अगर आप 30 साल तक 15 हज़ार निवेश करते है तो total 57lakh होता है और ब्याज 9.97 करोड़ लगभग होगा।

Mutual Fund SIP के फायदे

SIP में कम्पाउंडिंग फॉर्मूले से ब्याज जुड़ता है. शुरुआत में मूल निवेश पर ब्याज मिलता है, फिर ब्याज पर ब्याज मिलता है. जिससे आप हर महीने नियमित निवेश करेंगे तो आप आसानी से crorepati बन सकते है और आपके लिए यह भी जानना जरूरी है की (नोट: ऊपर दिए गए फॉर्मूले में रिटर्न को एक अनुमान के तौर पर बताय गया है, किसी भी तरह के निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें और अपना पैसा आसानी से निवेश करे.)