जब हम बैंकिंग के बारे में सुनते हैं तो हम हमेशा Normal बैंकिंग के बारे में सोचते हैं जैसे जमा और निकासी जो personal बैंकिंग से संबंधित है। Personal Banking के बारे में सभी को पता होता है लेकिन जब बात आती है Corporate Banking की तो इसकी जानकारी बहुत ही कम लोगो को होती है।
Corporate Banking क्या है इसके बारे में इस post में समझाया गया है और Corporate Banking किसे कहते है लोग अक्सर इस विषय में भूल करते है। Corporate Banking का क्या मतलब होता है इसे निचे आसान भाषा में समझाया गया है कृपया ध्यान से पूरा पढ़े:-

Corporate Banking क्या है?

-Corporate Banking एक तरह का Banking service है जो बैंक द्वारा provide किया जाता है companies को जो bank में अपना account open करती है। Bank उन companies को अलग – अलग तरह की service देती है जैसे loan ,advise ,security. 
-Corporate Banking एक तरह से बहुत हद तक personal banking की तरह ही है क्युकी corporate banking की services personal banking से मिलता है।
-Corporate Banking की offers corporate customers के लिए बहुत ही फायदेमंद है ,Corporate Bankers अपने clients को rules follow करने में मदद करती है और ये सुनिस्चित करती है की उनको ज्यादा से ज्यादा profit हो।
-Corporate Bankers अपने client को tax advise देते है जिनसे उनको काफी फायदा होता है।
-Corporate Bankers अपने customers को price transfer में भी मदद करती है उनको अच्छी advise देकर क्युकी एक company अपने goods और services की जो price set करती है दूसरे companies के लिए उनमे उनको काफी फ़ायदा होता है। ये साड़ी process corporate के लिए बहुत ही important है क्युकी rules and regulations को follow करते हुए काम करना पड़ता है जिनमे corporate bankers की वजह से उनको काफी मदद मिलती है अपना काम करने में।
-Corporate Banking की सेवाए personal banking की तरह ही है जैसे loan प्रदान करना और bankers decide करते है की customers को loan देना है क्या नहीं।

Corporate Banking or Private Banking में क्या अंतर है?

Corporate Banking और Personal Banking में क्या difference है ये अगर हम जानले तो हमें अच्छे से समझ आ जाएगा corporate Banking के बारे में।
Private Banking को हम personal Banking भी कहते है जो हर एक के लिए normal Banking सुविधाए प्रदान करती है जिसकी net income ज्यादा होती है और Corporate Banking सिर्फ बड़े – बड़े industries , companies , के लिए होती है जो corporate world से मिलती जुलती है।

Corporate Banking को कब स्थापित किया गया था?

-Corporate Banking को world war 2 के बाद 1950 के दशक में अमेरिका में स्थापित किया गया था।

Private Banking को कब स्थापित किया गया था?

Private Banking को 1685 के दशक में Switzerland or UK में स्थापित किया गया था।

Largest corporate bank world में कौन सा है?

-Industrial and Commercial Bank of China world का largest corporate bank है।

Largest Private bank world में कौन सा है?

-US Global wealth management world में largest Private bank है।

Corporate Banking का क्या role है?

-Corporate Banking credit & loan management, asset, cash management, capital formation, और financial services provide करता है।

Private Banking का क्या role है?

-Private Banking banking, investment, tax management,privacy, और high investment returns की services provide करता है।

Corporate Banking से सम्बंधित सारी जानकारी प्रदान करने की कोशिश की गयी है जैसे Corporate Banking क्या है, Corporate Banking का क्या मतलब होता है,Corporate Banking और personal Banking में क्या अंतर है, Corporate Banking और Private Banking को कब स्थापित किया गया था, Corporate Banking और Private Banking का क्या role है आदि।
Banking और Finance से related और भी कई जरूरी post इस website में दी गयी है कृपया उनको एक बार जरूर पढ़े।