1. SBI में Account कैसे खोले?

– अगर आप एक भारतीय है तो savings bank account खुलवाने के लिए online apply करना होगा। सबसे पहले आपको इस लिंक पे जाना होगा http://www.onlinesbi.com/ और इसके बाद ‘Online SB Account Application’ में click करना होगा । या फिर आप सीधे किसी भी sbi के branch में जाकर account opening form लेकर अपना account sbi में खुलवा सकते है।

– कुछ रुपये जमा करदे अपने अकाउंट के लिए जिसके बाद हमारा अकाउंट opening process complete हो जायेगा और account open हो गया।

– account opening form को complete भरने के बाद ही account open होगा जिसमे हमारा two passport size photographs and KYC documents (original and photocopies) होना चाहिए।

2. क्या School के Students Bank में अपना Account Open कर सकते है?

– हाँ , 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे bank में account open कर सकते है पर वह अकाउंट उनके parents या guardian के साथ joint होगा और उस account में पैसो की कुछ limit भी होगी।

3. क्या मैं Username और Password बदल सकता हूँ onlineSbi का?

– हाँ, हम अपना username और password जब पहली बार login करते है तभी बदलना जरूरी होता है और बाद में हम अपना username नहीं बदल सकते लेकिन password बाद में बदल सकते है onlineSbi का।

4. अगर मैं अपना Login Password भूल जाऊं तो क्या होगा?

– ‘Forgot password’  में click करना होगा और जो भी information माँगा जायेगा वो provide करना होगा जिसके बाद new password हमारे registered details जैसे email या address पे भेज दिया जायेगा।

5. कौन-कौन सा Documents हमें Submit करना होगा Sbi Bank Branch में Mobile Number Change के लिए?

– Passport, Driving License, Voter ID Card, Proof of Possession of Aadhaar, MNREGA Card or Letter issued by National Population इनमे से कुछ भी चलेगा Mobile Number Change के लिए।

6. क्या होगा अगर मैं अपना Internet Banking Username भूल जाऊ?

– अगर आप अपना Internet banking username भूल गए है तो आपको bank branch को contact करना होगा और खुद से re-register करना होगा।

7. OnlineSBI Register करने के लिए क्या करना होगा?

– सबसे पहले इस लिंक से registration form को download करना होगा https://retail.onlinesbi.com/personal/reg_forms.html फॉर्म को complete करके अपना branch में submit करना होगा registration form की details को verify करने के बाद registration complete होगा।

8. Mini Statement क्या है?

– यह Account में पिछले कुछ लेनदेन को दर्शाने वाला Account transactions है। हम जो भी पैसे कही भेजेंगे अपने account  से या अगर किसी ने हमारे Account में पैसे डाले है तो इसकी details mini statement में दर्शाया जाता है।

9. Debit or Credit का क्या मतलब होता है?

– Account statement में debit और credit column बना होता है जिसमे debit वाले में जो भी पैसा दिखाया जायेगा उसका मतलब उतना पैसा कटा है और credit वाले में जो भी पैसा दिखेगा उसका मतलब जमा हुआ है। Debit का मतलब कटना और credit का मतलब जमा होना है।

10. Exchange Rate कौन decide करता है?

– लेन-देन की मुद्रा को बदलने के लिए exchange rate Master Card International द्वारा तय की जाएगी और USD को भारतीय रुपये में बदलने के लिए exchange rate बैंक द्वारा तय की जाएगी।

11. Cash Withdrawl क्या है और इसकी क्या limit है?

– Cash Withdrawl का यह मतलब है की जमा राशि निकलना होता है। Account holder अपने account से balance राशि की उपलब्धता के अधीन प्रतिदिन न्यूनतम रु.100/-, अधिकतम रु.40,000/- (और रु.100/- के गुणकों में) निकाल सकता है।

12. ATM Debit Card और Pin कबतक मिलता है Form जमा करने के बाद?

– Application form submit करने के बाद within 7 working days हमारा atm card speed post के द्वारा दिए गए address पर भेज दिया जाता है। अगर pin card के साथ नहीं दिया गया है तो हमें bank branch जाना होगा atm card और passbook के साथ जिसके verification के बाद हमें atm pin मिल जायेगा।